- दादरी के डा. सुनील सनसनवाल को आगरा में मिला आयुष प्रतिभा पुरस्कार
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भारत के प्राचीन चिकित्सा विज्ञान आयुष को विश्व मंच पर एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इंटरनेशनल आयुष कॉन्क्लेव-2025 का भव्य आयोजन आगरा में किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का संचालन सिविक सर्विसेस द्वारा किया गया, जिसमें देश और विदेश से डेढ़ सौ से अधिक आयुष चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक आंदोलन था, जहां चिकित्सा, शिक्षा, शोध और राष्ट्र निर्माण की बातें हुई। इस भव्य आयोजन में आयुष क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हरियाणा से एकमात्र डा. सुनील सनसनवाल को आयुष प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा गया। सम्मान वितरण की गरिमा तब और बढ़ गई जब उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मंच पर उपस्थित होकर डा. सुनील सनसनवाल को उनके पिछले दस सालों के आयुर्वेद क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए शुभकामनाएं दी व उनको आयुष प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा गया।
इस दौरान हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कुलपति धर्मवीर ने आयुष को शिक्षा जगत से जोडऩे की आवश्यकता पर जोर दिया
इस दौरान डा. संदीप चावला और ऋषि कपूर ने रोगों की जड़ तक पहुंचने वाले आयुष आधारित उपचार को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया। इस दौरान हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कुलपति धर्मवीर ने आयुष को शिक्षा जगत से जोडऩे की आवश्यकता पर जोर दिया, उनकी बातें प्रेरणादायक थी और उन्होंने बताया कि भारत को आयुष के जरिए विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता। इंटरनेशनल आयुष कांक्लेव 2025 में यह स्पष्ट कर दिया कि आयुष अब केवल विकल्प नहीं बल्कि भविष्य का समाधान है। यह मंच केवल डॉक्टरों के लिए नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के लिए आशा की एक नई किरण बनकर उभरा, जब चिकित्सा में संस्कृत जुड़ती है तब समाधान केवल इलाज नहीं बल्कि जीवन शैली बन जाती है। इस उपलब्धि पर दादरी जिले भर से अनेकों गणमान्य नागरिकों ने डा. सुनील सनसनवाल को बधाई दी।
Charkhi Dadri News : बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है योग-ध्यान-मेडिटेशन: सुरेश