Charkhi Dadri News : गांवों को जोडऩे वाले रास्तों को पक्का करने की मांग पर सीएम व कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बजट दिलवाने का दिया आशवासन

0
137
On the demand for paving the roads connecting the villages, CM and Cabinet Minister Ranbir Gangwa assured to provide the budget
प्रदेश के जनस्वास्थय व लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से मिलते विधायक उमेद पातुवास।
  • क्षेत्र की जीर्ण-शीर्ण सडक़ों के नवीनीकरण की बढ़ी उम्मीदें, मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री से मिले विधायक उमेद पातुवास

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विधायक उमेद पातुवास ने सीएम नायब सिंह सैनी व प्रदेश के जनस्वास्थय व लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से उनके निवास पर मुलाकात कर ब्राढड़ा क्षेत्र के पुराने जीर्ण-शीर्ण संपर्क सडक़ मार्गों व खेत खलिहानों सहित एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले रास्तों को पक्का करने की मांग की है। जिस पर सीएम व कैबिनेट मंत्री ने जल्द ही कागजी कार्यवाही पूरी कर बजट दिलवाने की बात कही।

प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी व प्रदेश के जनस्वास्थय व लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से मुलाकात करते हुए विधायक उमेद पातुवास ने बताया कि मौजूदा बजट वर्ष में बाढड़ा सहित दादरी जिले को विकास के क्षेत्र में अनेक उम्मीदें हैं। वे शिक्षा, चिकित्सा विकास क्षेत्र में बड़ी परियोजना देने की अपील करते हैं। गांव में नई पेयजल परियोजना को स्वीकृति देने, भूमिगत पाईप लाईनों का नवीनीकरण करने पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिनपर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।

खेतों से फसल लाने व स्कूलों, चिकित्सा केंद्रों में आवागमन के लिए एचआरडीएफ योजना के फंड से ग्रामीण क्षेत्र की लंबित मांगे जिनमें एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे वाली संपर्क सडक़ मार्गो का नवनिर्माण, दक्षिणी हरियाणा के कई गांवों में गिरते हुए भूमिगत जलस्तर को ऊंचा उठाने व पर्यावरण सरंक्षण के लिए पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग बाढड़ा क्षेत्र के 60 गांवों में बड़ा बजट खर्च करने की योजना बना रहा है। जिसमें 30 पाकों के निर्माण के बाद 20 गांवों में औषधीयुक्त पौधारोपण करवाने का फैसला लिया है। सडक़ों का पुनर्निर्माण व नई नई सडक़ों की मांग की है। इनमें बाढड़ा नेशनल हाईवे 334 बी बस स्टैंड के सामने से जेवलीरोड तक भी प्रमुख है।

विधायक उमेद पातुवास के मांग पत्र पर पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहण शरण ने पिछले माह ही गांव पातुवास के सभी सडक़ मार्ग व खाली पड़ी भूमि पर सभी तरह के पेड़ पौधे लगाने सहित गांव ढाणी फोगाट, झोझू खुर्द, मंदीला. मांदी हरिया, काकड़ीली हट्टी, जीतपुरा, पिचौपा कलां, पिचौपा खुर्द, बिलावलको संवारने का फैसला लिया है। इसके अलावा विधायक ने कस्बे से जेवली रोड तक एक किलोमीटर के कच्चे रास्ते को पक्का करवाने, गांव हड़ौदी के भिवानी लिंक रोड से जयराम की ढाणी,चांदवास, विद्रावन, हंसावास कली कादमा, माईकला, दगड़ौली. बधवाना, पालड़ी. डांडमा, डाढीवाना इत्यादि गंदे पानी की निकासी हेतु नालों का निर्माण, गांवों से दूसरे गांवों को जोडऩे वाली सडक़ों के दोनों तरफ पौधारोपण करने, गांवों मेपाकों का निर्माण व सौदर्यकरण करने की मांग को स्वीकृति दी है। इसके साथ ही जयराम ढाणी तक लिंक रोड, गांव हड़ौदी नहर के साथ-साथ अटेला नेशनल हाईवे 334 बी पुलिया तक तीन किलोमीटर का सडक़ मार्ग है।

हलके का होगा चहुंमुखी विकास: उमेद

बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक योजनाएं स्वीकृत करवाई जा रही है। जिसका आने वाले लंबे समय तक लाभ मिलेगा। विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उनको चुनकर भेजा है वह विकास के माध्यम से उनका ऋण उतारने का काम करेंगे। गिरते जलस्तर को ऊंचा उठाने व गंदे पानी के निकासी के लिए नालों के निर्माण की मांगकी गई है वहीं गांवों में बड़ा बजट खर्च करने की योजनाहै जिसमेंग्रामीण क्षेत्र के पांच किलोमीटर रास्ता पक्का करवाने, गांव हुई में मैन रोड से राजकपूर की ढाणी तक रास्ता पक्का करवाने, खेड़ी सनवाल से गोपीचंद के मकान से लेकर जोहड़ खेल मैदान तक रास्ता पक्का करवाने, गांव कादमा में कादमा धनासरी सडक़ से लेकर कादमा ढाणी भालोठिया एवं बासड़ी जोहड़ को जोडऩे वाला रास्ता पक्का करवाने, गांव हड़ौदा कलां से चाचुवाणा तक का रास्ता पक्का करवाने, हड़ौदी लिंक रोड से मातुराम नाई की ढाणी तक रास्ता पक्का करवाने, खेड़ी सनवाल में वाटर वर्कर्स से लेकर रामनगर तक रास्ता पक्का करवाने, काकड़ौली हुकमी से लाडावास रोड से निवरणा धाम होते हुए नहर के पुल तक रास्ता पक्का करवाने, गांव कारीदास से लेकर कारीमोद तक रास्ता पक्का करवाने, बाढड़ा में द्विगावा रोड से रामकिशन फौजी के उद्योग से होते हुए गांव कारीमोद तक सडक़ निर्माण की मांग की।

Charkhi Dadri News : आयल मिल मे शार्ट सर्किट से लाखों की मशीन, तेल व अन्य प्रोडक्ट जला, फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया