Charkhi Dadri News : अंबाला से महेंद्रगढ ट्रैक्टर लेकर जा रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से मौत

0
161
Driver carrying tractor from Ambala to Mahendragarh dies after tractor overturns
ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर के सीधा कर निकालते हुए।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी।  जिले में नेशनल हाईवे 148-बी पर आदमपुर के नजदीक शुक्रवार को अज्ञात कारणों से एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे दबने से जिला कुरूक्षेत्र निवासी ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से ट्रैक्टर को हटा कर शव को बाहर निकाल कर चरखी दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने बाद शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरूक्षेत्र जिले के शाहबाद तहसील के गांव रामनगर निवासी गुरजेंद्र अंबाला स्थित ट्रैक्टर एजेंसी से ट्रैक्टर को महेंद्रगढ़ एजेंसी पर छोडऩे के लिए जा रहा था। शुक्रवार को जब वह गांव आदमपुर से करीब एक किलोमीटर आगे महेंद्रगढ़ की ओर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो अज्ञात कारणों के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढों में पलट गया। इसके चलते ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
यह देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर नहीं उठा पाने के कारण वे उसे ट्रैक्टर के नीचे से नहीं निकाल नहीं पाए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और जेसीबी की सहायता से उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में यह भी क्लीयर नहीं हो पाया है कि उक्त ट्रैक्टर किसी वाहन की टक्कर लगने के बाद पलटा या किसी अन्य कारण से। इसलिए पुलिस इस मामले में हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।