Charkhi Dadri News : समर शिविर के दौरान बच्चों ने किया धार्मिक स्थलों का भ्रमण

0
104
Children visited religious places during summer camp
गांव बडराई के पहाड़ी क्षेत्र का दौरा करते स्कूली विद्यार्थी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सभी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत आज  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनासरी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा किया इसके तहत गांव कादमा की प्रसिद्ध गौशाला व मंदिर तथा गांव बडराई  के पहाड़ी क्षेत्र के श्याम मंदिर व पहाड़ी क्षेत्र का भ्रमण किया बच्चों ने पहाड़ी क्षेत्र की वनस्पतियों के बारे में विस्तार से जाना।

इस अवसर पर यूथ  व ईको क्लब इंचार्ज सुरेंद्र डीपीई ने बच्चों को प्रकृति के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि हमें पर्यावरण का किस प्रकार संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने लुप्त होते पेड़ पौधे ,पशु पक्षियों  की प्रजातियों के बारे में भी बताया। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण पर शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर संता सिंह, पुरुषोत्तम सेठ ,वेद प्रकाश भी मौजूद थे।