Charkhi Dadri News : आमजन के साथ करें मैत्रीपूर्ण व्यवहार, अपराधियों से सख्ती से निपटें: एसपी

0
208
Be friendly with common people, deal strictly with criminals: SP
अपराध मीटिंग को संबोधित करते हुए एसपी पूजा वशिष्ठ।

(Charkhi Dadri News )चरखी दादरी। एसपी पूजा वशिष्ठ ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में डीएसपी व थाना प्रबंधकों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में अवगत कराया और उनकी पालना करने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान उन्होंने डीएसपी, थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि ग्राम प्रहरी द्वारा किए जाने वाले काम की समय-समय पर समीक्षा करें तथा उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ बेचने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करें और इनकी प्रॉपटी की पहचान करके प्रॉपटी अटैच की कार्रवाई करें।

लंबित शिकायतों, मामलों का जल्द से जल्द निपटान करें

उक्त बैठक में उन्होंने पूर्व में नशा बेचने वालों की भी जानकारी ली और उन पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसपी ने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों, मामलों का जल्द से जल्द निपटान करें। महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट पर मनचलों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मीटिंग में हॉटस्पॉट की जानकारी ली, उन्होंने इनके संबंध में थाना प्रबंधकों से जानकारी ली और इन हॉटस्पॉट पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी भी समीक्षा की। इसके साथ ही मनचलों पर क्या कार्रवाई की गई इसकी भी समीक्षा की और रजिस्टर को मेंटेन रखने के निर्देश दिए

शिकायतों के निवारण के दिए निर्देश

अपराध मीटिंग में एसपी पूजा वशिष्ठ ने फील्ड अधिकारियों को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होने, उन्हें धैर्यपूर्वक सुनने और उनकी शिकायतों पर पारदर्शी और समयबद्व तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्व होने वाले अपराधों को गंभीरता से लें और तुरन्त कार्रवाई करें तथा शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ तेज की जाए तथा अदालत में विभिन्न मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी की जाए ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से बच न पाए जिससे कनविक्शन रेट में वृद्वि हो सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के घटित होने पर तत्काल कार्रवाई करें ताकि कोई घटना बड़ा मुद्दा ना बन पाए। एसपी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा करें। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने थाने के पेंडिंग केस प्रॉपर्टी का शीघ्र निपटारा करवाएं। इस अवसर पर डीएसपी नरेन्द्र सिंह चरखी दादरी, डीएसपी भारत भूषण बाढड़ा सहित जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं प्रभारी क्राइम यूनिटें मौजूद रही।