Charanjit Singh Channi : उद्यमियों को अनुकूल माहौल देंगे

0
436
Charanjit Singh Channi

मुख्यमंत्री ने दुनिया के नामी उद्योगपतियों को राज्य ने निवेश का न्योता दिया
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Charanjit Singh Channi ने 26 और 27 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-2021 के मद्देनजर देश और दुनिया भर के उद्योग जगत के अग्रणी लोगों को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभकारी औद्योगिक उत्साह के चलते प्रदेश में निवेश करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री राज्य में काम कर रही जर्मन कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

Charanjit Singh Channi उद्योगपतियों से मांगी फीडबैक

जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले पंजाब के उद्योगपतियों के साथ भी ऐसी ही बातचीत की थी और सोमवार को प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन से पहले, उनके कीमती सुझावों और फीडबैक के लिए अन्य उद्योगपतियों के साथ फिर से मीटिंग करेंगे। बात को आगे चलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य, उद्योग की भागीदारी के साथ कारोबार, व्यापार और बुनियादी ढांचे के विकास को सक्रियता के साथ उत्साहित करने की इच्छा रखता है। चन्नी ने कहा कि राज्य में 99 हजार करोड़ से अधिक रुपए का निवेश, औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और राज्य के नौजवानों के लिए उद्यमिता के अवसर और नौकरियां पैदा करने के लिए उपलब्ध अनुकूल और टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र में निवेशकों के अटल भरोसे और विश्वास को दर्शाता है।

Charanjit Singh Channi सुधार में सहायक होगी चर्चा

चन्नी ने आगे कहा कि उद्योगपतियों के साथ यह चर्चा शासन व्यवस्था में सुधार लाने में बहुत सहायक सिद्ध होंगी और इस तरह राज्य में कारोबार करने में सुविधा यकीनी बनाई जा सकेगी। मीटिंग के दौरान कंपनी के नुमायंदों ने पंजाब में किए कामों संबंधी तजुर्बों बारे अपने विचार साझा किए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार बहुराष्ट्रीय संगठनों को पूर्ण सहयोग देगी और इनवेस्ट पंजाब के सीईओ रजत अग्रवाल को निर्देश दिए कि ऐसी सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों को राज्य में अपने कारोबार के विस्तार में समय पर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं।

बैठक के दौरान ये रहे मौजूद

मीटिंग में शामिल प्रमुख लोगों में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुस्न लाल, निवेश प्रमोशन के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव कमल किशोर यादव, इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ रजत अग्रवाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव जितेंद्र जोरवाल शामिल थे।

Also Read : Turkey’s Big Decision 10 देशों के राजदूत देश से निकाले

SHARE