Chandigarh News: चेशायर भवन को खाली करवाने पहुंचे समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, दिव्यांग बोले-हम कहां जाएं

0
206
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: चंडीगढ़ सेक्टर 24 में चेशायर भवन में 20 से 22 दिव्यांग रहते हैं। इनमें से कई यहां पिछले करीब 20 साल से रहते हैं। जनवरी 2024 में एरिया एसडीएम ने इस भवन को खाली करने के आदेश दिए थे जिसके खिलाफ यहां रह रहे दिव्यांग जिला अदालत में चले गए थे।

वहां पर सुनवाई चल रही थी। कोर्ट ने स्टे दे दिया था। अब समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले में वीरवार को अदालत ने स्टे खत्म कर दिया है, जिसके बाद शुक्रवार को एसडीएम ने फिर भवन को खाली करने के आदेश दे दिए।
शुक्रवार सुबह नाै बजे समाज कल्याण विभाग और प्रशासन के एस्टेट ऑफिस की इंफोर्समेंट टीम यहां पहुंची और इन सभी का सामान बाहर निकाल दिया। दिव्यांगों ने अपने वकील के माध्यम से इस कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि कोर्ट ने अभी स्टे खत्म नहीं की है। वो अवमानना की याचिका दाखिल करेंगे। यह विवाद करीब 6 घंटे से चल रहा है। अब पुलिस की मौजूदगी में यह भवन खाली कराया जा रहा है।

दिव्यांगों का कहना है कि प्रशासन अगर इस भवन को खाली करना चाहता है तो वह कर सकता है। लेकिन सभी दिव्यांग है, उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए लेकिन नहीं की जा रही है। सर्दी में उन्हें बेघर किया जा रहा है। यह बहुत गलत है। समाज कल्याण विभाग की टीम की तरफ से भी इन दिव्यांगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।