Chandigarh News : पीएनबी का 131वां स्थापना दिवस मनाया

0
257
PNB's 131st foundation day

(Chandigarh News) चण्डीगढ़, आज समाज : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 131वें स्थापना दिवस के अवसर पर टैगोर थिएटर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीजी रजनीकांथन, , सचिव, वित्त विभाग, हरियाणा एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि, नाबार्ड- हरियाणा की मुख्य महाप्रबंधक सुश्री निवेदिता तिवारी व हरियाणा सरकार की मुख्य वित्तीय सलाहकार सुश्री किरण लेखा वालिया ने अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में बैंक के स्टाफ एवं उनके बच्चों द्वारा शानदार साँस्कृतिक प्रस्तुतियां – गीत गायन, मोनो ऐक्टिंग, भंगड़ा, हिमाचली व हरियाणवी नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किए। पीएनबी के अंचल प्रबंधक डॉ. राजेश प्रसाद एवं मंडल प्रमुख संजीव सिंह ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

Ambala News : गुरुद्वारा बादशाही बाग साहिब में खालसा साजना दिवस बैसाखी श्रद्धा व उल्लास से मनाया