Chandigarh News: संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ग्लोबल एलायंस फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज़ ने भारत विकास परिषद के साथ मिल कर “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान“ कार्यक्रम का आयोजन गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 30 में किया।
इस अवसर पर ग्लोबल एलायंस फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज़ के अध्यक्ष देवेश मौदगिल, महामंत्री सरदार जसजोत सिंह अलमस्त और भारत विकास परिषद ईस्ट 1 की अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने स्कूल की प्रिंसिपल इन्दु बब्बर को भारत के संविधान की प्रस्तावना भेंट की। इस दौरान उनके साथ शिखा निझावन अध्यक्ष रेसिडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन और अमिता मित्तल भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्लोबल एलायंस फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज़ के अध्यक्ष देवेश मौदगिल और महामंत्री जसजोत सिंह अलमस्त ने संयुक्त वक्तव्य में कहा के संविधान राष्ट्र का सबसे पवित्र ग्रंथ है जो की भारत के हर नागरिक को सम्मान पूर्वक और न्याय सम्मत जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है।
देवेश मौदगिल ने कहा के भारत का संविधान में जहां भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारो का उल्लेख है वहीं उनको अपने मौलिक कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। हमारे संविधान ने भारत को दुनिया भर में एक नईं और मज़बूत राष्ट्र की पहचान दिलाई है।
उन्होंने कहा कि यह हमारे संविधान की ही देन है कि जिस से हर नागरिक को धर्म लिंग जाति के भेद से ऊपर उठ कर सबको समानता और भय राग द्वेष और पक्षपात रहित जीवन प्रदान करता है।