चंडीगढ़: गोशाला में 21 लाख से हुए निर्माण का उद्घाटन

0
419
Gaushala
Gaushala

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने आज जिला हिसार के कैमरी गांव में स्थित श्री कृष्ण प्रणामी गोशाला में 21 लाख रुपये की लागत से बने बरामदे/पशुबाड़े का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोटे से 21 लाख रुपए गौशाला में पशुबाड़ा बनाने के लिए दिए थे। उन्होंने गौशाला में पशुओं के चारा के लिए बनाए जाने वाले शेड की नींव भी रखी। इस शैड के निर्माण के लिए भी डिप्टी स्पीकर ने 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने गांव में एससी चौपाल के लिए 8 लाख रुपये तथा गली निर्माण के लिए 6 लाख रुपये दिए थे, जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है।

रणबीर गंगवा ने गोशाला का निरीक्षण करते समय ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में गायों के संरक्षण और कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा प्रदेश की सभी गौशालाओं के विकास एवं संवर्धन के लिए भी उचित कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पशुधन को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है।

विधानसभा उपाध्यक्ष श्री गंगवा ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी करने तथा बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार से जोड़ के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा साहिवाल नस्ल की गायों की डेयरी स्थापित करने वाले पशुपालकों को प्रशिक्षण एवं अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने गांव कैमरी के आसपास के गांवों के लोगों द्वारा गौशाला के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इसके उपरांत उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

SHARE