Challan of 59 thousand cut in Gurugram: गुरुग्राम में कटा 59 हजार का चालान

0
207

गुरुग्राम। एक सितंबर से देशभर में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दि या गया है। जिसकी वजह से सड़क पर वाहन चालकों की शामत आ गई है। चाहे चालक दो पहिया हो या व्यावसायिक वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर हर किसी का भारी चालान कट रहा है। चालान की राशि भी इतनी है कि वह वाहन से ज्यादा हो जा रही है। जिसकी वजह से वाहन मालिक चालान देने के बजाय वाहन न छुड़ाने का सोच रहा है। एक ओर जहां गुरुग्राम में एक स्कूटी चालक का 23 हजार का चालान कटा वहीं बुधवार को एक और गाड़ी का 59 हजार का चालान कट गया है। गरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की ओर से जानकारी सामने आई कि बुधवार को शहर में एक ट्रक ड्राइवर ने 10 नियमों का उल्लंघन किया जिसके चलते उसका 59 हजार का चालान कट गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वाहन को चलने के लिए जिन बुनियादी कागजातों की जरूरत होती है वह भी उस ट्रक चालक के पास नहीं थे।

SHARE