गुरदासपुर: बाल संस्कार केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया

0
432
गगन बावा, गुरदासपुर:
सेवा भारती की तरफ से चलाए जा रहे बाल संस्कार केंद्र और कंप्यूटर सेंटर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने राधा कृष्ण के स्वरूप में भजन और नृत्य किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस में कुल 12 संस्कार केंद्रों और दो कंप्यूटर सेंटरों में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं और इलाके के गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन और शिक्षाओं के बारे में बच्चों को बताया और केंद्रों की दीदियों ने इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए बधाई दी। इस मौके पर डॉ अजय अरोड़ा ने महर्षि दयानंद बाल संस्कार केंद्र के बच्चों और गांव के लोगों के साथ गांव में प्रभात फेरी भी निकाली। बता दें कि सेवा भारती के द्वारा चलाए जा रहे केंद्रों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को राष्ट्रीय प्रेम संस्कारों और अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहने पर बल दिया जाता है। कार्यकर्ताओं के अंत में बच्चों को प्रसाद, कापियां, टिफिन बॉक्स और बोतलें आदि बांटी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा भारती पंजाब के उपप्रधान नीलकमल, बलबीर सिंह, अशोक महाजन, राकेश महाजन, अनूप दुग्गल, परसोत्तम, नरेंद्र शर्मा, मदन गुप्ता आदि ने सहयोग दिया।
SHARE