Chandigarh News: पुलिस ने रोडरेज के मामले में  रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन युवकों को किया गिरफ्तार 

0
113
Chandigarh News
Chandigarh News, जीरकपुर: पुलिस ने रोडरेज के मामले में एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। झगड़ा पीआर 7 रोड पर हुआ जहां साइड ना देने के बाद विवाद हुआ और एक कार में सवार तीन युवकों ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल को बुरी तरह पीट डाला। जिस के चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और राहगीरों द्वारा उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115(2), 126(2), 351(2), 197 के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान विजय सिंह, अभिषेक निवासी नरवाना, सचिन निवासी फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी सर्व मंगल सोसायटी लोहगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बिक्रम सिंह (54) निवासी ग्रीन लोटस सक्षम ने बताया कि बीती शनिवार शाम करीब 5 वह अपनी कार से गुरुद्वारा नाभा साहिब से कच्चे रास्ते से होते हुए अपने घर लोट्स ग्रीन की तरफ आ रहा था। पटियाला रोड पर जाम होने कि वजह से बहुत सारे लोग कच्चे रास्ते से निकल रहे थे तो वहां भी जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी। बिक्रम सिंह ने बताया कि आगे जाम होने के कारण गाड़ी निकालने के जगह नहीं मिली तो उसने अपनी कार रोक दी। इसी दौरान उसके पीछे से एक बीएमडब्ल्यू कार में सवार तीन युवक आए और लगातार हार्न बजाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद लफ्टिनेट कर्नल ने गाड़ी से नीचे उतरकर बताया कि आगे जाम है और गाड़ी निकालने की जगह नहीं है। इसी दौरान बीएमडब्ल्यू कार में सवार तीनों युवक आग बबुला हो कर कार से नीचे उतरे और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बीएमडब्लूयु कार से उतरे हमलवार युवकों ने कर्नल पर जमकर लात-घुसे बरसाए और उन्हें जख्मी कर मौके से फरार हो गए। जिसके राहगीरों ने कर्नल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के बाद उन्होंने पुलिस को मामले के सबंध में शिकायत दर्ज करवाई। इस सबंध में की गई प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल्ल ने बताया के कर्नल के साथ मारपीट करने के आरोप में तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको जेल भेज दिया गया है।