CBSE and CISCE board 12th exam canceled: सीबीएसई व सीआईएससीई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द

0
238

नईदिल्ली। कोरोना केकारण देश में लाखों लोग संक्रमित हुए और हजारोंलोगों की इसकेकारण मृत्यु भी हुई है। इसकेकारण कईस्थानोंपर लॉकडाउन लगाया गया और अन्य पाबंदियांभी लागूकी गर्इंजिसकेकारण अब कोरोना केरोज के मामलों मेंकमी आईहै। लेकिन कोरोना केखतरेको देखतेहुए अब सरकार ने10वीं के बाद सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओंको भी रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने पीएम मोदी की अध्यक्षता मेंयह निर्णय लिया। सरकार ने कईराज्योंसे मिलेसुझावों और व्यापक विचार विमर्श के बाद बैठक में परीक्षा रद करने का निर्णय लिया । यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुईऔर इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण मौजूद थे। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी नेनिर्देश दिया कि 12वीं का रिजल्ट एक उपयुक्त व उचित क्राइटेरिया के आधार जारी किया जाएगा। पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा। इस बैठक मेंपीएम ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इससे समझौता नहीं किया जा सकता। छात्रों को कोविड-19 महामारी के इस तनावपूर्ण माहौल में परीक्षा देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

SHARE