Causes of recurring flu : जानते हैं बार बार फ्लू होने के कारण और उससे बचने के उपाय

0
178
सर्दी खांसी

Causes of recurring flu: कभी खांसी, कभी जुकाम तो कभी बुखार से ग्रस्त होने पर मन में यही सवाल उठता है कि कहीं ये लक्षण फ्लू के तो नहीं। दरअसल, बरसात के मौसम में सीजनल फ्लू आसानी से हर उम्र के लोगों का अपनी चपेट में ले लेता है। इसके चलते सर्दी खांसी का सामना करना पड़ता है। फ्लू के कारण होने वाले बुखार और गले के संक्रमण  के कारण थकान और कमज़ोरी बढ़ जाती है। हाइजीन की कमी के अलावा कई अन्य कारण बार बार फ्लू की चपेट में आने का कारण बन जाते है।

1. कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता

मौसम में बदलाव आते ही शरीर पर संक्रमण का प्रभाव बढ़ने लगता है। इसके चलते शरीर में फ्लू के गंभीर लक्षण नज़र आने लगते है। अधिकतर लोगों को निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और साइनस और कान में संक्रमण का सामना करना पड़ता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से शरीर बार बार इन समस्याओं से घिर जाता है।

2. एलर्जी का जोखिम

सीज़नल एलर्जी के चलते आंखों में खुजली, नाक से पानी बहना और छींके आना पूरी तरह से सामान्य है। दरअसल, कभी खुशबू, इनडेर बैक्टीरिया और फूड से एलर्जी बढ़ने लगती है, जो फ्लू का जोखिम बढ़ा देती है। मौसम में बदलाव आने से इस समस्या का खतरा बढ़ने लगता है।

3. किडनी डिजीज

वे लोग जो पहले से क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ यानि सीकेडी से ग्रस्त हैं। उनमें फ़्लू के लक्षण बहुत जल्द नज़र आने लगते है। दरअसल, ऐसी स्थिति में शरीर फ़्लू जैसे संक्रमण का सामना करने में समर्थ नहीं होता है। ऐसे में संक्रमण आसानी से ब्लड में प्रेवश करके इस समस्या के खतरे को बढ़ा देते हैं।

4. डायबिटीज़ का खतरा

शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ना फ्लू के लक्षणों का कारण बनने लगता है। दरअसल, ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से प्रतिरक्षा प्रणाली प्रभावित होने लगती है, जो फ्लू के संक्रमण को बढ़ा सकता है। ऐसे रोगियों को गंभीर इन्फ्लूएंजा से जुड़ी कॉम्प्लीकेशंस का ज्यादा खतरा रहता है।