Casinos, drugs and prostitution are making Goa ‘worse’: Congress: गोवा को ‘बदतर’ बना रहे हैं कसिनो, ड्रग्स और वेश्यावृत्ति : कांग्रेस विधायक

0
483

 पणजी।  गोवा कांग्रेस के विधायक लुइजिन्हो फलेरो ने दावा किया है कि अपने खूबसूरत बीचों और समुद्र तटों के लिए विख्यात गोवा को कसिनो, ड्रग्स और वेश्यावृत्ति ‘‘बदतर शहर’’ में तब्दील कर रहे हैं। फलेरो ने सोमवार को राज्य विधानसभा में पर्यटन विभाग के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने पर्यटन उद्योग पर हावी कुछ नये रुझानों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘कसिनो से आने वाला अनुचित राजस्व राज्य के खजाने में आ रहा है और गोवा एक बदतर शहर बनता जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘धीरे-धीरे, हम भारत का ‘सेक्स कैपिटल’ और फिर भारत का ‘ड्रग्स कैपिटल’ बन जाएंगे।’’ फलेरो ने दावा किया कि ज्यादातर पर्यटक गोवा में कसिनो, ड्रग्स और वेश्यावृत्ति के लिए आते हैं।