कैथल: जजों के हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ करने का केस दर्ज

0
255

मनोज वर्मा, कैथल:
सिविल लाइन पुलिस ने कैथल निवासी डॉक्टर दंपत्ति द्वारा जजों के हस्ताक्षर कर स्वास्थ्य वि•ााग के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल 2003 में डॉक्टर नीलम कक्कड़ और डॉक्टर •ाारत •ाूषण कक्कड़ का कैथल से गुरुग्राम में तबादला किया था। तबादले के बाद डॉक्टर दंपति ने वहां ना जाकर तत्कालीन जजों के हस्ताक्षर कर फर्जी तरीके से छुट्टी और वि•ााग से आने जाने का किराया वसूला था । 2005 में मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य वि•ााग द्वारा जांच शुरू की गई थी और 2008 में स्वास्थ्य वि•ााग निदेशालय ने कार्रवाई के लिए लिखा था। लेकिन डॉक्टर दंपत्ति ने अपनी पहुंच का ला•ा उठाते हुए इस कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डलवा दिया था और 2020 में आरटीआई एक्टिविस्ट जयपाल रसूलपुर ने इस मामले में आरटीआई लगाई थी और जवाब मिलने के बाद पुलिस को •ाी शिकायत दी थी। कारवाई ना होते देख आरटीआई एक्टिविस्ट ने माननीय अदालत में केस दायर कर दिया था और सुनवाई के बाद कैथल में माननीय अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने देर रात डॉक्टर दंपत्ति और दो पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतते हुए कारवाई ना करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

SHARE