Career in Life Sciences: करियर इन लाइफ साइंसेजः एकेडमिया एंड बियोंड विषय पर हुई चर्चा

0
336
Career in Life Sciences

हकेवि में राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

Career in Life Sciences: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के जैवरसायन विज्ञान विभाग द्वारा करियर इन लाइफ साइंसेजः एकेडमिया एंड बियोंड विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की प्रेरणा व मार्गदर्शन में आयोजित इस वेबिनार में मेटिस हाइव की सह-संस्थापक डॉ. निधि खुराना, जर्नल ऑफ विजुअलाइज्ड एक्सपेरिमेंट्स (जोव) की प्रोडेक्ट मैनेजर डॉ. कल्याणी और हंट्समेन कोरपोरेशन के सम्राट सिंह विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

लाइफ साइंसेज क्षेत्र की कार्यप्रणाली और दृष्टिकोण पर की चर्चा 

Career in Life Sciences

स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज की अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. निधि और डॉ. कल्याणी ने लाइफ साइंसेज के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने लाइफ साइंसेज क्षेत्र की कार्यप्रणाली और दृष्टिकोण पर भी विस्तृत चर्चा की। दोनों विशेषज्ञों ने नेटवर्किंग, कम्यूनिकेशन और व्यक्तिगत ब्रांड विकसित करने पर एक-सत्र आयोजित किया। इसी क्रम में अन्य विशेषज्ञ सम्राट सिंह ने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार गुणवत्ता मूल्यांकन और उत्पादों के प्रबंधन पर व्याख्यान दिया।

निर्माण एवं फीडबैक प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला

उन्होंने इस अवसर पर निर्माण एवं फीडबैक प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। सवाल-जवाब सत्र के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया गया। वेबिनार में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार, जैवरसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार मौर्य, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मारुति मुलका, आयोजन समिति सदस्य डॉ. अंतरेश कुमार, डॉ. उषा नागराजन, डॉ. सौरभ सक्सेना सहित विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक, संकाय सदस्य व विद्यार्थी शामिल हुए।

Read Also : फिल्म मेगा 154 में सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ श्रुति हासन आएंगी नजर Mega 154 Shooting

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE