Rohtak Accident News: रोहतक में कार व बाइक की टक्कर, 2 युवकों की मौत

0
60
रोहतक में कार व बाइक की टक्कर, 2 युवकों की मौत
रोहतक में कार व बाइक की टक्कर, 2 युवकों की मौत

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में दिल्ली हाईवे एनएच-9 पर मंगलवार की सुबह एक कार और मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद कार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहा ट्रक भी पलट गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को गांव खरावड़ के नजदीक कारौर पुल के ऊपर यह एक्सीडेंट हुआ। खरावड़ पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। पहले मोटरसाइकिल व कार का एक्सीडेंट हुआ है। एक्सीडेंट के बाद कार आगे की तरफ चली। तो वह रोड के दूसरी तरफ चली गई। इसी दौरान सामने से ट्रक आ रहा था। ट्रक चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह पलट गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। दोनों मृतक रोहतक के गांव कारौर के बताए जा रहे हैं।