एचटेट में एक से अधिक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को देना होगा शपथ-पत्र: बोर्ड अध्यक्ष

0
292
Candidates applying more than once in HTET will have to give affidavit: Board President

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वी.पी.यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहां संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन किया गया है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

वेबसाइट पर उपलब्ध है शपथ-पत्र

उन्होंने आगे बताया कि सूची में दर्शाए गए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध शपथ- पत्र (Undertaking) भरकर, Confirmation Page, आधार कार्ड व मैट्रिक/सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र की प्रति सहित 20 अक्तूबर, 2022 तक ई-मेल आई.डी. [email protected] के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजकर अपने एक से अधिक बार आवेदन करने सम्बंधी त्रुटि का समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अभ्यर्थियों को पहले ही उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : ग्रामीण रूट पर बसों की कमी के चलते क्षेत्र के लोग परेशान

ये भी पढ़ें : हरियाणा देश का पहला राज्य जिसने अपनी पूरी भूमि की पैमाइश की: कमल गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE