लुधियाना : कैबिनेट मंत्री आशु ने निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

0
406
meeting
meeting

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
मच्छर के काटने से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने नगर निगम अधिकारियों को शहर के सभी वार्डों में फागिंग करने के सख्त निर्देश दिए और सेहत विभाग के अधिकारियों को यह हिदायत दी कि डेंगू के लारवे के विरुद्ध विशेष चेकिंग की जाए। इस संबंध में एक विशेष मीटिंग मेयर कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में आशु ने अधिकारियों को डेंगू मच्छर के ज्यादा प्रभाव के नीचे क्षेत्रों की पहचान करने और उनकी तरफ विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शहर के रिहायशी और व्यापारिक हिस्सों में डेंगू के लारवा की जांच करने के लिए एक विशेष चेकिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस संबंध में विशेष टीमें बनाने और शहर के लोगों में डेंगू के फैलने को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करने के निर्देश भी दिए। आशु ने अधिकारियों को हिदायतें दीं कि वह शहर के सभी वार्ड में फागिंग तेज करें , सड़क और खाली प्लॉटों पर ध्यान देकर मच्छरों का सफाया करें और खड़े पानी में पैदा होने वाले लारवे को नष्ट करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों जहां मच्छरों के लारवा आसानी के साथ पैदा हो सकते हैं। उनकी पहचान की जानी चाहिए और तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चेकिंग ड्राइव के अलावा स्थानीय लोगों को मच्छरों के प्रजनन स्थानों जैसे कि एयर कुलर, चाय के कप, पुराने खराब हुए बर्तन से जानू करवाना चाहिए। आशु ने शहर निवासियों को भरोसा दिलाया कि वह डेंगू के फैलने को रोकने के लिए निजी तौर पर सख्त नजर रखेंगे। इस अवसर पर मेयर बलकार सिंह संधू, डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा, पार्षद ममता आशु , जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों, सहायक सिविल सर्जन डॉ विवेक कुमार कटारिया आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।

SHARE