CAA protesters should not bow down to the government – Chandrasekhar: सीएए के विरोध प्रदर्शन करने वालों को सरकार के आगे झुकना नहीं चाहिए-चंद्रशेखर

0
207

 नई दिल्ली। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उत्तराखंड के देहरादून में सीएए के विरोध में रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि वह देश में नागरिकता संशोधन कानून,राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी,राष्ट्रीय नागरिकता पंजी लागू करके दिखाए। गौरतलब हैं कि देश में सीएए लागू किया जा चुका है। बुधवार को चंद्रशेखर आजाद उत्तराखंड के देहरादून में सीएए और एनपीआर के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में बोल रहे थे। चंद्रशेखर ने चुनौती देते हुए कहा कि वह सरकार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर को देश में लागू नहीं करने दूंगा। मैं उन्हें चुनौती देता हूं। ये तीनों ही देश की एकता को तोड़ने वाले हैं। जो लोग बहुमत के साथ सरकार में हैं उन्हें लगता है कि वे जो चाहें कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को सरकार के आगे झुकना नहीं चाहिए। आजाद ने लोगों से कहा कि यदि कोई उनसे दस्तावेज मांगे तो उन्हें चाय पिलाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई उनसे आकर एनपीआर का डेटा मांगता है तो उसका स्वागत करें, चाय पिलाएं, खाना खिलाएं और वापस जाने को कहें। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कानून के विरुद्ध नहीं है। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद ने सरकार को देहरादून के प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश पर चेताया कि अगर वे एक शाहीन बाग खत्म करेंगे तो सौ शाहीन बाग तैयार हो जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान आजाद ने संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी और भीड़ से उसे उनके साथ दोहराने को कहा। वहीं भाजपा की राज्य इकाई के नेता ने उन्हें एक अराजक तत्व करार दिया।

SHARE