Faridkot Accident News : नाले में गिरी बस, पांच की मौत

0
201
Faridkot Accident News : नाले में गिरी बस, पांच की मौत
Faridkot Accident News : नाले में गिरी बस, पांच की मौत

कोटकपूरा से फरीदकोट जा रही थी सवारियों से भरी बस

Faridkot Accident News (आज समाज), फरीदकोट : पंजाब के फरीदकोट में आज सुबह दर्दनाक हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही थी। जैसे ही बस कोटकपुरा रोड पर पहुंची तो एक नाले पर पुल के ऊपर सामने से ट्रक आ गया। इस दौरान दोनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा रोकने के लिए जैसे ही बस चालक ने बे्रक लगाने की कोशिश की तो वह बस से नियंत्रण खो बैठा इसी दौरान बस नाले में जा गिरी और पांच लोगों की मौत हो गई।

आसपास के लोग मदद को भागे

जैसे ही बस नाले में गिरी तो वहां मौजूद लोग बस में फंसी सवारियों की मदद के लिए भाागे। लेकिन नाले में काफी ज्यादा पानी होने के कारण कोई भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। फिर भी स्थानीय लोगों ने रस्सी आदि डालकर बस में सवार कई सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया ज रहा है कि बस में 40 के करीब लोग सवार थे।

जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व डीसी फरीदकोट विनीत कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला भी शामिल है। वहीं घायल हुए लोगों का उपचार फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिला प्रशासन अधिकारी अस्पताल में उपचाराधीन सवारियों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनाज के स्टॉक को जल्द बदला जाए : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बठिंडा पुलिस ने हथियारों सहित दो अपराधी किए गिरफ्तार