Karnal News: बीएसपी-इनेलो के समझौते से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: मनोहर लाल

0
144
बीएसपी-इनेलो के समझौते से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: मनोहर लाल
बीएसपी-इनेलो के समझौते से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: मनोहर लाल

karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के बसताड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने भाऊ गैंग के तीन शूटरों का एनकाउंटर करने पर पुलिस की सराहना की है। साथ ही उन्होंने बीएसपी-इनेलो के समझौते पर भी तंज कस दिया और कहा कि लोकतंत्र है, चुनाव आ रहा है, सब लोग गिरगिट की तरह निकलेंगे। इस समझौते से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े गैंगों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है। भाऊ गैंग के तीन शूटरों का अगर पुलिस इस तरह से एनकाउंटर करती है तो हमें पुलिस की सराहना करनी चाहिए। कोई भी अपराध है या फिर अपराधी है, उसको पुलिस सहन नहीं करेगी। बोगस वोटिंग करने पर कांग्रेस कार्यकर्ता पर मामला दर्ज होने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि पहले इस मामले में शिकायत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और एक को गिरफ्तार कर लिया। कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई बनती है, वह पुलिस करेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा करनाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। घरौंडा विधानसभा चौथी विधानसभा है, जहां पर कार्यकतार्ओं से बातचीत की गई है और जनता की समस्याएं सुनी गई है। जिसमें बिजली, पानी, जमीन, इढछ कार्ड, सड़क, पेंशन, आर्थिक सहायता जैसी समस्याएं सामने आई है। जिनको संबंधित विभागों को भेजा गया है। जिनका समाधान किया जाएगा।