BSNL 5G Service में लगेगा एक साल, कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने में जुटी

0
233
BSNL 5G Service

आज समाज डिजिटल, BSNL 5G Service : BSNL 5G सर्विस का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कुछ महीने पहले टेलीकॉम मिनिस्टर ने BSNL 5G सर्विस इस साल 15 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसमें 6 महीने से लेकर 1 साल की देरी हो सकती है।

ऐसे में अब कहा जा रहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 2024 में 5जी सेवा शुरू करेगी। यह जानकारी देते हुए केन्द्रीय टेलीकॉम (Telecom minister), आईटी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की सरकारी टेलीकॉम कंपनी की 5G सर्विस में देरी होगी। उन्होंने बताया कि BSNL ने 4जी नेटवर्क शुरू करने के लिए टीसीएस और सी-डॉट के नेतृत्व में एक कंसोर्टियम को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसके तहत ऑर्डर दिया जाएगा। करीब 1 साल में 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा BSNL 2024 में 5जी सेवाएं शुरू करेगा। इस साल के अंत तक बीएसएनएल 4जी नेटवर्क स्थापित कर लिया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले कहा था कि बीएसएनएल 5जी नेटवर्क अगस्त 2023 से शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

बता दें कि कंपनी ने पिछले डेढ़ साल में कई शहरों में 4G सर्विस रोल आउट की है। जल्द ही, यूजर्स को हर टेलीकॉम सर्कल में BSNL 4G सर्विस का लाभ मिलने लगेगा। टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि BSNL ने 4G सर्विस रोल आउट करने के लिए TCS (Tata Consultancy Services) और C-DOT के साथ साझेदारी की है। ये कंपनियां BSNL को 5G सर्विस रोल आउट करने में भी मदद करेंगी।

Airtel और Jio ने 60 शहरों में लॉन्च की है 5G सर्विस 

भारत में फिलहाल Airtel और Jio ने 60 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च किया है। 1 अक्टूबर 2022 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में 5G सर्विस की शुरुआत की थी। दशहरा के मौके पर एयरटेल और जियो ने अपनी 5G सर्विस को देश के 8 शहरों में सबसे पहले रोल आउट किया था। इसके बाद दोनों टेलीकॉम कंपनियां लगातार देश के टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर रही है। दोनों कंपनियां मार्च 2024 तक देश के सभी जिला मुख्यालयों में 5G सर्विस लॉन्च कर देगी।

जुलाई 2022 में हुए 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में Airtel और Jio से साथ-साथ Vodafone-Idea और Adani Data Networks ने हिस्सा लिया था। एयरटेल और जियो के अलावा अन्य किसी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 5G सर्विस फिलहाल शुरू नहीं की है।

ये भी पढ़ें : अभी तक सिर्फ iPhone 14 में  मिलता है यह फीचर, जल्द मिलेगा सभी एंड्राएड स्मार्टफोन में भी, Qualcomm ने तैयार किया अपना Satellite communication

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE