Britain Pakistan News: पाकिस्तान को ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा की दृष्टि से खतरनाक देशों की सूची में डाला

0
15
Britain Pakistan News
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक।

Aaj Samaj (आज समाज), Britain Pakistan News, इस्लामाबाद: ब्रिटेन ने पाकिस्तान को अपने नागरिकों के लिए यात्रा की दृष्टि से अत्यंत खतरनाक देशों की सूची में शामिल कर दिया है। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने यह निर्णय लिया है। एफसीडीओ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि संगठन ने सूची अपडेट की है तथा आठ और देशों को इसमें शामिल किया है। एफसीडीओ अलर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित गंतव्यों की कुल संख्या 24 हैं।

  • सूची में आठ और देशों को इसमें शामिल किया

आठ और देशों में ये देश

रिपोर्र्ट्स में कहा गया कि एफसीडीओ ने अलर्ट में आतंकवाद, अपराध, युद्ध, बीमारी, मौसम की स्थिति व प्राकृतिक आपदाओं समेत यात्रा करने वालों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करने वाली कई चिंताओं को शामिल किया है।खतरनाक देशों की सूची में शामिल किए गए आठ और देशों में रूस, यूक्रेन, इजरायल, ईरान, सूडान, लेबनान, बेलारूस और फलस्तीनी क्षेत्र जैसे संघर्ष वाले देश शामिल किए गए हैं।

काली सूची में ये देश हैं शामिल

काली सूची में शामिल देशों में अफगानिस्तान, बर्किना फासो, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, हैती, इराक, इजरायल, लेबनान, लीबिया, माली, नाइजर, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सोमालीलैंड, दक्षिणी सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन के नाम हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE