Tata Punch: केवल 2 लाख रुपये Down Payment में Tata Punch लाएं घर

0
166
टाटा पंच
टाटा पंच

नई दिल्ली, Tata Punch: टाटा मोटर्स की पंच को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं, अब यह कार सबसे सेफ कार हो गई है। इसे Euro NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। जिसके बाद से ही तो करीब यह सभी की पहली पंसद बन गई है। हम यहां पर बता रहे हैं कि आप इस कार को 2 लाख रुपये के डाउन पेमेंट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और हर महीने कितनी किस्त देनी पड़ेगी। आइए विस्तार में इसके बारे में जानते हैं।

कीमत

यह गाड़ी टाटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वाहन बन गई है। Punch की सबसे सस्ती वेरिएंट Pure की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6,12,900 रुपये है। इसे जब आप खरीदने जाते हैं तो आपको 42,903 रुपये RTO और 35,311 रुपये इंश्‍योरेंस के रूप में देने होंगे। जिसके बाद Tata Punch की ऑन-रोड कीमत 6,91,114 रुपये पहुंच जाती है।

EMI

जब आप इस कार को खरीदने जाएंगे तो बैंक की तरफ से एक्स-शोरूम कीमत पर फाइनेंस किया जाएगा। अगर आप इसे 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 4,91,114 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। अगर यह लोन आपको सात साल के लिए 9% इंट्रेस्ट रेट पर मिलता है तो फिर आपको हर महीने 7,902 रुपये EMI के रूप में देना पड़ेगा। इस हिसाब से आपको इन सात वर्षों में कुल 1,72,618 रुपये ब्याज के रूप में देना पड़ेगा।