1.80 लाख रूपए से कम सालाना आय वालों का ऑटोमेटिक बन जाएगा बीपीएल कार्ड : विधायक घनश्याम दास

0
289
BPL card will be automatically made for those with annual income less than Rs 1.80 lakh: MLA Ghanshyam Das

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

हरियाणा सरकार जल्द डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रदेश सरकार लाभार्थियों को चार रंगों के अलग-अलग राशन कार्डों से मुक्ति दिलाएगी। प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र के वेरिफिकेशन के जरिए राशन कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। राशन कार्ड बनाने में लगने वाली 20 रूपए फीस को भी समाप्त किया जाएगा। यह जानकारी यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोडा ने दी।

ऑटोमेटिक बीपीएल श्रेणी के लाभार्थी बनाए जाएंगे

उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार रूपए की सालाना आय से नीचे के परिवारों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमेटिक बीपीएल श्रेणी के लाभार्थी बनाए जाएंगे और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन से लाभार्थी को राशन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का सीधा खातों में भुगतान, आयुष्मान कार्ड सुविधा और अब राशन कार्डों का डिजिटलाइजेशन होने से आमजन की सुविधाएं और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के अच्छे नतीजे आए है और बहुत सारे पार्टी के पदाधिकारी पंच, सरपंच और पार्षद बने है।

ये भी पढ़े: सामाजिक व भावनात्मक अधिगम प्रशिक्षण का समापन

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE