सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर की तूफान का बॉयकॉट, जानिए क्या है वजह

0
399
farhan toofaan movie
farhan toofaan movie

फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ रिलीज होने के पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट शुरू हो गया है। लोग इसे संस्कृति के खिलाफ बताकर बैन करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म में फरहान के साथ मृणाल ठाकर भी हैं। मूवी 16 जुलाई को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होनी है। यह फिल्म पहले अक्टूबर 2020 और फिर मई 2021 में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं। फरहान ‘तूफान’ के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। फिल्म एक बॉक्सर की कहानी है। फरहान अख्तर नैशनल लेवल बॉक्सर की भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है, हर उस फिल्म बॉयकॉट करिए जो लव जिहाद को प्रमोट करती है और हिंदू फोबिक है। एक और यूजर ने लिखा है, तूफान का बॉयकॉट कीजिए। हिंदू लड़कियों को कभी प्यार और शादी के लिए मुस्लिमों की जरूरत नहीं… हमारे पास हिंदुओं जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी में 50 से ज्यादा जातियां हैं। हम उनमें से 1 चुनकर शादी कर सकते हैं। फिल्मों के जरिये लव जिहाद प्रमोट मत कीजिए। हमारी मासूम टीनेज लड़कियां ये प्रोपोगेंडा नहीं समझतीं। फिल्म में फरहान बॉक्सर बने हैं और परेश रावल उनके कोच हैं। फिल्म में अंडरवर्ल्ड की कहानी भी दिखाई गई है। मृणाल ठाकुर फरहान के अपॉजिट हैं। यह मुंबई के स्लम इलाके की कहानी है जिसमें फरहान अख्तर के पास अंडरवर्ल्ड या बॉक्सिंग में से एक रास्ता चुनने का आॅप्शन होता है।

SHARE