Bollywood News: कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर जारी

0
97
Bollywood News कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर जारी
Bollywood News : कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर जारी

Bollywood Actress Kangana Ranaut, (आज समाज), मुंबई: बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का आज ट्रेलर जारी कर दिया गया। दर्शकों को मूवी का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारती नजर आ रही हैं।

इंदिरा गांधी के रोल में हैं कंगना

बता दें कि सांसद बनने के बाद कंगना निर्देशित ‘इमरजेंसी’ उनकी पहली फिल्म है। इमरजेंसी के दौर के घटनाक्रम पर आधारित यह मूवी छह सितंबर को यह दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना इसमें इंदिरा गांधी के रोल में हैं। वहीं अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपदे को अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक छाबड़ा को मोरारजी देसाई, और इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी रहीं महिमा चौधरी को पुपुल जयकर के किरदारों में दिखेंगे। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन हैं, संजय गांधी के रोल में विशाक नायर और जगजीवन राव के रोल में सतीश कौशिक को देखा जा सकेगा।

जानें एक्ट्रेस ने ट्रेलर के रिलीज से पहले क्या कहा

इमरजेंसी ट्रेलर के रिलीज से पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर शेयर किए एक पोस्ट में लिखा था, ‘फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के विचार की अवधारणा से लेकर, फिल्म निर्माता होने से अधिक संतुष्ट करने वाला कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, आज एक बहुत ही खास दिन है। मेरे निर्देशन में बनी इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च पर इमरजेंसी का सफर मुझसे आप तक शुरू होता है। 

कंगना ने कहा, मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि मेरा एक हिस्सा मेरे जाने के बाद भी दुनिया में जिंदा रहेगा। आप सभी के लिए खुद को आगे बढ़ाकर मैं खुश हूं। मैं आप सभी का हिस्सा बनने का इंतजार कर रही हूं। कहानी सुनाने से ज्यादा शानदार कुछ नहीं है। दर्शकों को अपने मन और भावनाओं में प्रवेश करने देने व उनके साथ अपनी धारणा साझा करने से ज्यादा अंतरंग कुछ नहीं है। कंगना ने कहा, एक कहानीकार के रूप में मेरी दुनिया में आपका स्वागत है। इमरजेंसी, 6 सितंबर 2024 को।’

वर्क फ्रंट

कंगना रनौत की आखिरी रिलीज 2023 की तेजस थी। इसमें वह फाइटर पायलट के रोल में थीं। इसके अलावा उनकी तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 भी आई थी। 2022 में कंगना रनौत ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था।