Body Donation Letter देहदान का संकल्प पत्र पीजीआई के एनाटोमी विभाग को समर्पित

0
523
Body Donation Letter

Body Donation Letter

संजीव कौशिक, रोहतक:

Body Donation Letter भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के सहयोग से कलानौर निवासी 87 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र गुरुदित्ता ने पीजीआईएमएस के एनाटोमी विभाग की सीनियर प्रोफेसर हेड डा. सुरेश कांता राठी को संकल्प पत्र समर्पित किया।

इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, मध्य प्रांत प्रकल्प संयोजक अशोक गुप्ता, सचिव विक्रांत शर्मा ,डॉ प्रशांत कुमार, डॉ संजय गुप्ता उपस्थित रहे डॉ सुरेश कांता राठी ने कहा कि देहदान सबसे बड़ा दान है।

इसके माध्यम से नए डॉक्टर को सीखने का मौका मिलता है, जिससे वह दूसरों को जीवन दान देते हैं। उन्होंने देह दान को साइलेंट टीचर बताया।

शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन व प्रकल्प संयोजक अशोक गुप्ता ने कहा कि अंगदान जैसा महादान मुक्ति में बाधक नहीं अपितु सहायक है। मृत्युपरांत अपने अंग का दूसरों द्वारा प्रयोग होने के कारण किसी न किसी रूप में जीवित ही रहते हैं।

Also Read : Men’s Shooting Championship इफल शूटिंग में जाट कॉलेज की टीम रही प्रथम

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE