रक्त इंसान की नाडिय़ों में बहे, सड़कों व गलियों में नहीं : बलदेवराज नागपाल

0
279
Blood flows in the veins of man, not in the streets and alleys
आज समाज डिजिटल,हिसार:
संत निरंकारी मिशन द्वारा सन 1986 से जारी रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में आज संत निरंकारी मंडल भिवानी जोन के अंतर्गत हिसार शाखा द्वारा स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 200 ने पंजीकरण करवाया और बल्ड बैंक की क्षमता अनुसार 119 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना भी पहुंचे और उन्होंने रक्तदाताओं को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने संत निरंकारी मिशन की मानवता के प्रति सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। रक्तदान शिविर में मिशन के जोनल इंचार्ज बलदेवराज नागपाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और समस्त सेवादारों व रक्तदाओं को आशीर्वाद प्रदान किया।

रक्तदान शिविर का आयोजन, 119 यूनिट एकत्रित

रक्तदान शिविर में सेवादल यूनिट का नेतृत्व विजय कुमार शर्मा क्षेत्रीय संचालक ने किया व सुचारू व्यवस्था की। रक्तदान शिविर में महाराजा अग्रेसन मैडिकल कॉलेज, अग्रोहा की टीम ने डा. रिया के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर डा. रिया ने कहा कि संत निरंकारी मिशन में जो सेवाभाव देखने को मिल रहा है, ऐसा और कहीं देखने को नहीं मिलता। यह गुरु के मार्गदर्शन का ही परिणाम है।

इंसान को इंसान से जोडऩे का पवित्र जरिया रक्तदान

रक्तदान शिविर के साथ-साथ सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सत्संग में सतगुरु का आशीर्वाद प्रदान करते हुए बलदेवराज नागपाल ने फरमाया कि रक्त इंसान की नाडिय़ों में बहना चहिए, सड़कों व गलियों में नहीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान सतगुरु का वरदान है, जिसे मिशन के सेवादार बखूबी श्रद्धा से जीवन में डालकर खुद भी आनंदित हो रहे हैं और दूसरों के लिए भी प्रेरणादायी जीवन जी रहे हैं। इनका यह शुभकर्म इंसान को इंसान से जोडऩे का पवित्र जरिया बन रहा है।
SHARE