Blood Donor Day : रक्तदाता दिवस के अवसर पर लगाया गया रक्तदान शिविर

0
185
रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donor Day,  करनाल, 14जून, इशिका ठाकुर: 
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी तथा सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) ने हरियाणा राज्य ड्राइविंग स्कूल के सहयोग से सेक्टर 12 स्थित एक निजी बैंकट हॉल में रक्तदाता दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल जिले की अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉ वैशाली शर्मा ने शिरकत की।

शिविर लगाने वाली 7 संस्थाओं व 7 स्टार रक्त दाताओं को किया सम्मानित

इस रक्तदान शिविर के अवसर पर ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से करनाल में सबसे अधिक रक्त दान शिविर लगाने वाली 7 संस्थाओं व 7 स्टार रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ वैशाली शर्मा ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया ओर उन्हें रक्त दान के प्रति जागरूक किया। अपने उद्बोधन में डॉक्टर वैशाली शर्मा ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि करनाल के लोग रक्त दान के क्षेत्र में जो लक्ष्य निर्धारित करते हैं उस से अधिक कर के दिखाते हैं। उन्होंने विश्व रक्तदाता दिवस की सभी को बधाई देते हुए इस दिन को लोगों का जीवन बचाने वाले रक्त दाताओं के सम्मान का दिन बताया।

ज़िला रेड क्रॉस सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा आज पूरे प्रदेश में रक्त दान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज करनाल की ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व रक्त दाता दिवस को मनाते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। वहीं निफा ने हरियाणा रोडवेज़ ड्राइविंग स्कूल के साथ मिलकर इस अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर इसे और भी सार्थक बना दिया है। मलिक ने हर युवा को आगे आकर रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया।

रक्त संचरण का काम करनाल सिविल अस्पताल की टीम के द्वारा किया गया

निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने विश्व के हर रक्तदाता को भगवान का दूत बताया। उन्होंने सम्मान प्राप्त करने वाली सभी संस्थाओं व रक्त दाताओं को बधाई दी। निफा के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने बताया कि आज कुल 67 यूनिट रक्त दान हुआ है और रक्त संचरण का काम करनाल सिविल अस्पताल की टीम के द्वारा किया गया।

ये रहे उपस्थित

रक्त दान शिविर में समाज सेवी सुनील बिंदल, निफा संरक्षक डॉ लाजपत राय चौधरी, सतिंदर मोहन कुमार, संत लाल पाहवा, समाज सेवी गुलाब सिंह पोसवाल, निफा महिला विंग की संरक्षक व सिटीजन ग्रोवेंसेज कमेटी की प्रधान अंजू शर्मा, निफा महिला विंग से अनीता पुंज, प्रिंसिपल हर्ष सेठी, लक्ष्य जनहित सोसायटी के प्रधान दिनेश बख्शी, हरियाणा रोडवेज़ ड्राइविंग स्कूल से बलवान सिंह, अशोक कुमार, दलपत, वीजेंद्र सिंह, कृष्ण दत्त, राजबीर, अशोक, नरेश, बलजीत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Money Plant Vastu Tips: घर के इस दिशा में लगाये मनी प्लांट का पौधा, जानिए इसके फायदे

यह भी पढ़ें : NILM University में हुआ तीन दिवसीय योगा शिविर का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE