रोहतक : रक्तदान है सबसे बड़ा दान – ओम प्रकाश बागड़ी

0
474

संजीव कुमार, रोहतक :

दयानंद सरस्वती एजुकेशन सोसायटी द्वारा आज कलानौर में रक्तधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद रोहतक के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ी ने मुख्य अतिथि व सी.एम. विंडो सहायक अधिवक्ता सुरेंद्र मालू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की यह जानकारी रक्तदान शिविर के आयोजक रवि प्रजापति ने दी । मुख्य अतिथि ओमप्रकाश बागड़ी ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित और उन को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान मानव का सबसे बड़ा दान है। जब कोई व्यक्ति अपना रक्तदान करता ह। तो वह केवल किसी व्यक्ति को ही जीवन नहीं देता बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान देता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से व्यक्ति को आत्मिक सुख की अनुभूति होती है और उसका दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद को जीवन प्रदान करता है। ओमप्रकाश बागड़ी ने रक्त दाताओं से कहा कि रक्तदान के साथ-साथ हम सबको एक एक पौधा और लगाना चाहिए। जिससे प्रकृति वातावरण हरा भरा होगा और हमें शुद्ध वायु भी मिलेगी।

विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र माडू ने भी रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज प्रत्येक युवा रक्तदान के प्रति जागरूक है। उसी प्रकार हम सबकी यह भी जिम्मेदारी बनती है। कि हम इस कोरोना रूपी भयानक महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करें और ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें। रक्तधान शिविर के आयोजक रवि प्रजापति ने बताया कि आज शिविर में 85 यूनिट रक्त युवाओं द्वारा दान किया गया और मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को मोमेंटो भेंट किए। इस अवसर पर उपकार कोच, नरेश सैनी महासचिव अंतर्राष्ट्रीय सैनी समाज, संदीप प्रजापति, हरिनिवास प्रजापति, मनदीप पिलाना, संदीप गुढ़ान राहुल महम कुलदीप कटारिया, नवरत्न कटेसरा, सुमित कटेसरा, सुदामा कटेसरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

SHARE