Blood Donation Camp बसंत पंचमी के दिन रूडक़ी गांव में 147वां रक्तदान शिविर, 41 लोगो ने किया रक्तदान

0
371
Blood Donation Camp
आज समाज डिजिटल, रोहतक 
Blood Donation Camp  : बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर जन सेवा समिति द्वारा आज गांव रूडक़ी स्थित बाबा गैंडा नाथ मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गिरधर ने बताया कि यह समिति द्वारा आयोजित 147वां रक्तदान शिविर था। जिसमें 41 ग्रामीणों ने रक्तदान किया।

बसन्त लाल गिरधर ने रक्तदान करने वालो का बढ़ाया हौसला  (Blood Donation Camp)

बसन्त लाल गिरधर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी असहाय व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त को किसी प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता तथा इसकी पूर्ति सिर्फ मानव शरीर द्वारा ही हो सकती है। इसलिए सभी को चाहिये कि वो नियमित रूप से रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने में अपना सहयोग करें।

रक्तदान करने वालो किया सम्मानित  (Blood Donation Camp News)

उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में दलबीर ने 25वीं बार, मंजीत ने 15वीं बार, संजीव ने 12वीं बार, दीपक ने 11वीं बार, कपिल, सोमबीर, अक्षय व जयदीप ने 8वीं बार, अतुल, प्रवीण, राजकंवार व बलराम ने 7वीं बार, विकास ने छठी बार, सुमित व शमशेर ने पांचवीं बार, कुलदीप, भुरू पहलवान, हर्ष व मनोज ने चौथी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Connect With Us : Twitter Facebook
SHARE