Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

0
309
बैठक में भाग लेते हुए पंजाबी वेलफेयर सभा के पदाधिकारी व सदस्य।
बैठक में भाग लेते हुए पंजाबी वेलफेयर सभा के पदाधिकारी व सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp Kaithal , मनोज वर्मा,कैथल:
अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में उनके स्मारक पार्क रोड पर रविवार 20 अगस्त को पंजाबी वेलफेयर सभा की ओर से रक्तदान शिविर लगाने बारे तैयारियों को लेकर सब कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुभाष कथूरिया ने की।

कथूरिया ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संजय भाटिया सांसद करनाल लोकसभा शिरकत करेंगे और रक्तदाताओं का होंसला बढाएंगें। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस पर सायं 6 बजे अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर पुष्प चक्र व दिए जलाकर श्रद्धांजली दी जाएगी।

इस अवसर पर सभी रक्तदाताओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा

महासचिव सुषम कपूर ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर सभी रक्तदाताओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने आह्वान किया की इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने शहर के सभी लोगो से अपील की आओ हम सब मिलकर स्वयं भी रक्तदान करे ओर लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा को उनके बलिदान दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

इस अवसर पर प्रधान सुभाष कथूरिया, मुख्य संरक्षक इंद्रजीत सरदाना, महासचिव सुषम कपूर,महेन्द्र खन्ना,अश्वनी खुराना, प्रदर्शन परुथी,नरेश कालड़ा,गुलशन चुघ,राजीव कालड़ा,ललित छाबड़ा,कृष्ण नन्दा,यशपाल तनेजा,तुलसीदास मदान, राजेन्द्र कुकरेजा,अशोक भारती आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Amrit Mahotsav : मुख्यमंत्री ने इंद्री के विश्राम गृह परिसर में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal : पिछले साढ़े 8 वर्षों में कांग्रेस की 10 साल के कार्यकाल की तुलना में दोगुने कार्य हुए आधे खर्च में

Connect With Us: Twitter Facebook