Blood Donation Camp : वक्त का हर एक क्षण और रक्त का हर कण होता है बहुमूल्य

0
96
रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए एसडीएम कैथल।
रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए एसडीएम कैथल।
  • एसडीएम ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रमाण पत्र देकर किया सक्वमानित

Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp, मनोज वर्मा, कैथल:
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि वक्त का हर एक क्षण और रक्त का हर कण जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवनदान के तोहफे से कम नहीं है। इसकी कीमत सिर्फ जरूरतमंद व्यक्ति ही महसूस कर सकता है। आपके रक्तदान से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है, तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है।

रक्तदान जैसा महादान करके हम मानवहित का बहुत बड़ा कार्य करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए ताकि उसके दान से किसी को बहुमूल्य जीवन की सौगात मिल सके। जिला रैडक्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत रक्तदाताओं को संबोधित कर रहे थे। शिविर में एसडीएम कपिल कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह और रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने सामूहिक रूप से रक्तदाताओं को बैज लगाकर और उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को नियमित रूप से रक्तदान करने की शपथ भी दिलाई गई। एसडीएम कपिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जैस विशाल देश में रक्त की आवश्यकता भी अधिक रहती है। इसलिए सभी अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, समाजसेवी, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की जरूरत को नियमित रूप पूरा रखा जा सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है।

रक्तदान से शरीर में नया रक्त का संचार होता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। जिला रैडक्रोस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि जिला रैडक्रोस सोसायटी के प्रधान एवं डीसी प्रशांत पंवार के कुशल मार्गदर्शन में तथा भारतीय रैडक्रोस की राज्य शाखा के महासचिव मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमें विभिन्न प्रकार के लाभ होते हैं, जैसे वजन घटाने में मदद करता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता, हृदय रोग के खतरे को कम करना, कैंसर की संभावना को भी कम करता है। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायतार्थ संस्थाओं के माध्यम से समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि जरूरतमंद व्यक्ति को स्वस्थ रक्त मुहैया करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उनका वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम होना चाहिए। इस मौके पर सूरजभान मेहरा, डॉ. बीरबल दलाल, रामपाल, पवन कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा है।

यह भी पढ़ें  : Suicide Case : यमुना नहर में कूदकर मां बेटी ने की आत्म हत्या, गोताखोर नहर में कर रहे शवों की तलाश

यह भी पढ़ें  : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE