Block Level Kabaddi Competition : पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि रखनी चाहिए: महिपाल सूबेदार

0
214
Block Level Kabaddi Competition
Block Level Kabaddi Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Block Level Kabaddi Competition, पानीपत : गांव राजाखेड़ी में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार ने शिरकत की। उनका वहां पहुंचने पर फूल मालाओं से गांव वासियों ने स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में करीब 16 टीमों ने भाग लिया। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजाखेड़ी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैल, राधा कृष्णा स्कूल, डीएवी हुडा, डीएवी पब्लिक स्कूल रिफाइनरी, हेरिटेज हाई स्कूल, आर्य बाल भारती आदि टीमों ने मुख्य रूप से भाग लिया और पीटीआई के तौर पर नरेंद्र मलिक अमिताभ रहे।

खेल को खेल की भावना व दिमाग को शांत रखकर खेलना चाहिए

इस अवसर पर महिपाल सूबेदार ने कहा कि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि रखनी चाहिए। खेल हमारे शारीरिक रूप से मानसिक रूप से हमें तंदुरुस्त रहते हैं, खेल को खेल की भावना व दिमाग को शांत रखकर खेलना चाहिए। बहुत से बच्चे इन्हीं छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं से निकलकर ओलंपिक में मेडल लेकर आते हैं इसलिए प्रत्येक बच्चे को लगन और मेहनत से और खेल सी भावना से खेलना चाहिए। बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। हमारा देश खेलों में भी आज के समय में अग्रणीय पंक्तियों में है और यह खिलाड़ियों की लगन और मेहनत का नतीजा है, इस मौके पर टीटू शर्मा, नीरज मलिक ,शेरनी मलिक, बिल्लू मलिक, धर्मेंद्र मलिक, हेमंत, सागर, सूबेदार जीत प्रजापत, शमशेर बाल्मीकि, राजू गुर्जर, सुमित पुनिया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
SHARE