काबुल में विदेश मंत्रालय के पास फिर हुआ आत्मघामी विस्फोट, 6 की मौत, नहीं ली किसी संगठन ने जिम्मेवारी

0
189
Blast Near Foreign Ministry in Kabul

आज समाज डिजिटल, Blast Near Foreign Ministry in Kabul : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास एक आत्मघामी विस्फोट हुआ। इस हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी आंतरिक मंत्रालय ने दी।

अभी तक किसी समूह या संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण होने के बाद इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े क्षेत्रीय संगठनों ने देश में हमले तेज कर दिए हैं। आईएस गश्ती दलों के साथ-साथ तालिबान अधिकारियों और देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाता है।

काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि तालिबान सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलावर को मंत्रालय के पास मलिक असगर चौराहे पर पहुंचने से पहले ही पहचान लिया था। उसके बाद हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस आत्मघामी हमले में कम से कम छह आम नागरिक मारे गए हैं। हमले में घायल होने वालों में तीन तालिबान सुरक्षा बल के सदस्य हैं। गैर-सरकारी संगठन ‘इमरजेंसी’ द्वारा संचालित काबुल अस्पताल ने बताया कि हमले के बाद एक बच्चे सहित 12 घायल आए हैं।

बता दें है कि मंत्रालय के पास इस साल में यह दूसरा हमला है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 11 जनवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने विदेश मंत्रालय के पास खुद को उड़ा लिया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 53 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 6 की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : इक्वाडोर में भीषण भूस्खलन, 7 की मौत, कइ लोग मलबे में दबे

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE