BJP’s target on Sonia, as opposed to Nehru on Hyderabad merger, same as Sonia’s on Kashmir: Ram Madhav: भाजपा का सोनिया पर निशाना, जैसा विरोध हैदराबाद विलय पर नेहरू का था वैसा ही कश्मीर पर सोनिया का है : राम माधव

0
231

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां पर पुलिस कार्रवाई को लेकर भाजपा के राम माधव सोनिया गांधी पर भड़के। भाजपा के महासचिव राम माधव ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी जमकर हमले किए। उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रति सोनिया गांधी के रवैये पर सवाल खड़े किए। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा कि सोनिया गांधी कश्मीर में पुलिस की कार्रवाई पर जिस तरह से विरोध जता रही हैं, यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा हैदराबाद के विलय के वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था। साल 1948 में तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद के भारत में विलय के लिए पुलिस ने कार्रवाई की थी। लेकिन, तब जवाहरलाल नेहरू ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया था। आज कश्मीर के मामले में सोनिया गांधी भी वैसा ही व्यवहार कर रही हैं।’ गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था और इसकी निंदा की थी। हालांकि कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने भाजपा के इस निर्णय का समर्थन किया था। बता दें कि राम माधव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन उत्तम रेड्डी ने हैदराबाद विलय में नेहरू और सरदार की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया था।

SHARE