इशिका ठाकुर, Kurukshetra News: भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। भाजपा की तरफ से 100 व्यक्तियों से संपर्क के तहत कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में जाकर लोगों से रुबरु हो रहे है।
ये भी पढ़ें : शाहबाद नपा में 19 जून को होंगे मतदान : कपिल
सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी गत्त देर सायं लाडवा हल्के के करीब 1 दर्जन गांव का 100 व्यक्तियों से संपर्क कार्यक्रम के तहत लोगों से बातचीत कर रहे थे और सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, मंडल अध्यक्ष ओमबीर, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मेघराज सैनी, पूर्व बीडीपीओ कंवरभान, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गोल्डी, ब्लॉक समिति के चेयरमैन राहुल, अश्विनी कुमार बन, सरपंच रामचंद्र, नरेश कुमार अजरानी, नरेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने 100 व्यक्तियों से संपर्क कार्यक्रम के तहत गीता कॉलोनी, गांव बड़ौंदी, बडौंदा, भूतमाजरा, मुरादनगर, बदरपुर, बणी, छलौंदी, जंदेड़ा, बड़शामी का दौरा किया।
गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क
उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे मजबूत संगठन है। इस संगठन के साथ करोड़ों लोग जुड़े है। इस संगठन के सभी सदस्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है। हरियाणा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के आदेशानुसार गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है और संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ सरकार की नीतियों को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : रिश्वत लेने के मामले में एसडीओ को चार साल की सजा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के मुख्यमंत्री कभी किसानों को आतंकवादी बताते हैं तो कभी पाकिस्तान से जुड़े हुए