BJP-Shiv Sena alliance insulting democracy – Rohit Pawar: भाजपा-शिवसेना गठबंधन लोकतंत्र का अपमान कर रहे – रोहित पवार

0
351

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर अब तक कोई सहमति नहीं बन पा रही है। इसे लेकर एनसीपी नेता रोहित राजेंद्र पवार ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर हमला बोला और कहा एनडीए के सहयोगियों के बीच हालिया झड़प लोकतंत्र का अपमान है। शरद पवार के पोते रोहित पवार ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि अगर आज वह जिंदा होते तो भाजपा इतनी हिम्मत दिखा पाती?’ पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र में कई ऐसे नेता हुए हैं जिन्हें लोगों का सम्मान मिला है। इनमें से एक हैं बालासाहेब ठाकरे। ऐसी कई वजहें हैं जिससे मैं उनका सम्मान करता हूं। चुनाव से पहले भाजपा ने शिवसेना के साथ सत्ता साझा करने का वादा किया किया था, मगर अब भाजपा अपने वादों से पीछे हट रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो भाजपा अभी भी इतना साहस (हिम्मत) दिखा पाती?। उन्होंने एक नागरिक होने के लिहास से अपनी चिंता लिखी और कहा कि सरकार बनने में देरी को लेकर मैं चिंतित हूं। किसान परेशान है पहले उसे सूखे की मार झेली अब किसान बारिश की मार झेल रहा है। वह आगे लिखते हैं कि ग्रामीण और साथ ही शहरी लोग, कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सरकार को जल्द से जल्द गठित करके आम आदमी का समर्थन करने की जरूरत है. लोगों ने हमें विपक्ष के रूप में चुना है। हमने जनादेश को स्वीकार कर लिया है और काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा-शिवसेना गठबंधन लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं।

SHARE