BJP leader said new face for Bihar CM – Rameshwar Chaurasia:भाजपा नेता ने कहा बिहार सीएम के लिए हो नया चेहरा- रामेश्वर चौरसिया

0
532

पटना। झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार हुई। जिसका असर अब एनडीए में भी दिख रहा है। बिहार एनडीए में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। भाजपा की ओर से बिहार चुनावों में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को बदलने की मांग उठ रही है। भाजपा के नेता रामेश्वर चौरसिया ने बिहार में नए चेहरे की मांग कर दी। मंगलवार को नोखा से पूर्व विधायक और भाजपा के दिग्गज नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि ‘लोग अब बार-बार एक ही चेहरा देखकर उब गए हैं। ऐसा हर क्षेत्र में होता है। बिहार को भी एक नए चेहरे की जरूरत है।’ गौरतलब है कि झारखंड चुनाव के बाद भाजपा और जदयू के नेताओं ने दावा किया है कि झारखंड के नतीजों से बिहार एनडीए पर कोई असर नहीं होगा। जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इस मांग को इनकार करते हुए कहा कि कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जिन्हें परखा जाता है, स्वीकार किया जाता है और वे करिश्माई होते हैं। मसलन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, कपूर्री ठाकुर, नीतीश कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी आदि। ये सब इस श्रेणी में आते हैं। हमें नहीं लगता कि बिहार में सीएम पद को लेकर चेहरे को बदलने की आवश्यकता है। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमित शाह भी पहले ऐलान कर चुके हैं। साथ ही जदयू के नेता राजीव रंजन ने भाजपा पर सहयोगियों को साथ लेकर नहीं चलने का आरोप भी लगाया।

SHARE