BJP leader Engineer Manish Rao : 303 दिनों से चल रहा है ग्रामीणों का धरना

0
91
सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु यादव को ज्ञापन सौंपते धरना संघर्ष समिति के सदस्य।
सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु यादव को ज्ञापन सौंपते धरना संघर्ष समिति के सदस्य।
  • युवा भाजपा नेता एवं आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव की मध्यस्थता से सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु यादव पहुंचे बाघोत धरना स्थल पर
  • ग्रामीणों को उनकी मांगों को लेकर दिया आश्वासन
  • ग्रामीणों ने कहा सरकार पर भरोसा शीघ्र होगी मांग पूरी

Aaj Samaj (आज समाज), BJP leader Engineer Manish Rao, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गांव बाघोत में 152-डी पर कट देने की मांग को लेकर 303 दिनों से ग्रामीणों का धरना चल रहा है। आरपीएस ग्रुप के सीईओ एवं युवा भाजपा नेता इंजीनियर मनीष राव की मध्यस्थता से मुख्यमंत्री निजी सचिव अभिमन्यु यादव धरना स्थल पर पहुंचे। धरना संघर्ष समिति ने इस दौरान उन्हें मांगों का एक ज्ञापन दिया। सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाघोत-सेहलंग के बीच कट की मांग मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र पूरी करवाएंगे। इस दौरान धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने अभिमन्यु यादव व इस मांग को पूरा करवाने में सहयोग कर रहे आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव का भी आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु यादव ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर 152-डी पर कट की मांग को पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर युवा भाजपा नेता एवं आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार लगातार जनहित के कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है । आज आमजन का विश्वास सरकार पर है, इसी का नतीजा है कि महेंद्रगढ़ जैसा पिछड़ा क्षेत्र भी विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर की दूरगामी सोच आज महेंद्रगढ़ के लोगों के लिए 152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में वरदान साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि नामुमकिन कहे जाने वाले कार्यों को भी भाजपा नेतृत्व ने आमजन के विश्वास को बनाए रखते हुए मुमकिन कर दिखाया है। उन्होंने ग्रामीणों को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर घर दीपक जलाकर दीपावली मनाने के का भी आह्वान किया। इस मौके पर धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, नरेंद्र कुमार शास्त्री ने कहा कि गांव बाघोत प्रदेश ही नहीं देशभर में प्रसिद्ध बागेश्वरी धाम के नाम से जाना जाता है, जहां हर वर्ष शिवरात्रि पर्व पर दूर-दूर से भक्त जन पहुंचते हैं।

इसके अलावा यहां से केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट-पाली तथा खुडाना में विकसित होने वाली आईएमटी की दूरी भी काफी कम है जिसके चलते 152 ग्रीन कॉरिडोर पर गांव से कट दिया जाना जायज है। उन्होंने आशा जताई कि उनकी इस मांग को पूरा करने के लिए जन भावना के अनुरूप सरकार शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाएंगी।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 10 Jan 2024 : मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए ऐसा रहेगा बुधवार का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE