Shimla News : भाजपा इस आपदा में जनता और सरकार के साथ : रणधीर शर्मा

0
55
भाजपा इस आपदा में जनता और सरकार के साथ : रणधीर शर्मा
भाजपा इस आपदा में जनता और सरकार के साथ : रणधीर शर्मा
Shimla News (आज समाज)शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं श्री नैना देवी जी से विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कि भाजपा इस आपदा की घड़ी में जनता और सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने पिछले साल आई आपदा का हवाला देते हुए कहा कि सरकार द्वारा घोषित आपदा पैकेज का लाभ अभी तक जनता को नहीं पहुंच पाया। यह कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी विफलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछली आपदा से कुछ सीखा नहीं और न कोई सबक लिया‌‌।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी चर्चा के दौरान आए सुझावों को अनदेखा किया गया, जिसमें आपदा को किस प्रकार से रोका जाए या इस पर सावधानी बरती जाए, उन सुझावों को दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में आपदा से निपटने के लिए विशेषज्ञों से सलाह लेने की चर्चा हुई, लेकिन सरकार ने उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
रणधीर शर्मा ने कहा कि आपदा से पूर्व बारिशों के समय सरकार द्वारा किसी प्रकार की बैठकों का आयोजन नहीं किया गया, जैसे आपदा प्रबंधन, अधिकारियों की बैठक या अन्य किसी प्रकार की तैयारी बैठक होती थी। यह सरकार की तरफ से एक चूक है।