भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0
120
Birthday of Bhimrao Ambedkar
Birthday of Bhimrao Ambedkar
  • भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बंगा नवांशहर बलाचौर में पहुंचकर बाबा साहब अंबेडकर को किया नमन
    प्रो. जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर:
    भारतीय जनता पार्टी की बंगा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समागम करके उन्हें पुष्प अर्पित करके उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान कियाl भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव भारद्वाज के नेतृत्व में करवाए गए इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा बंगा के गुलामी शाह मार्ग पर स्थित अंबेडकर पार्क में गए वहां पर उन्होंने बाबासाहेब संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किएl

प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा रहे मुख्य अतिथि

इसके उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि बाबा साहब के नेतृत्व में भारतीय संविधान लिखा गयाl बाबासाहेब ऐसे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने रुपए की परिभाषा बताई तथा विश्व के सर्वप्रथम शिक्षत व्यक्ति हैं जिन्होंने जीवन में शिक्षा का महत्व बतायाl उन्होंने जातिगत पांडे को खत्म कियाl उन्होंने कहा कि पूरे भारत में आज सभी नागरिक एक समान है क्योंकि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान देश की कार्यप्रणाली का सूत्रहै l

उन्होंने कहा कि जाति वर्ण के कारण भेद हुआ करते थे! बाबासाहेब संविधान के बाद सभी भेद खत्म हो गए हैं उन्होंने संकल्प बनाया के सामाजिक समरसता के लिए आगे बढ़े तथा जाति विहीन समाज के संचालन के लिए काम करें यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है! इस मौके पर संजीव भारद्वाज, डॉ नरेश रावल, अश्वनी भारद्वाज, अश्विनी ब्लगन, रवि कुमार, सुभाष बगानिया, अविनाश बाल्मीकि, रवि कुमार, विनोद कुमार, चरणजीत सिंह, विनोद सेठी, समेत नवांशहर बंगा बलाचौर के प्रतिनिधि शामिल थेl उधर नवांशहर में बस स्टैंड के पास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर नवांशहर के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बाबा साहब को याद किया तथा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कीl इसी तरह बलाचौर में भी उन्होंने ऐसी सेल के जिला प्रधान सुभाष बधानिया के नेतृत्व में हुए समागम में इस दौरान बाबा से अंबेडकर की समरसता नीति पर विचार सभी को समरसता के प्रति अगसर होने की प्रेरणा दीl

बंगा के भाजपाइयों ने नहीं किया सुभाष शर्मा का स्वागत

बंगा! भारतीय जनता पार्टी बंगा से जुड़े कार्यकर्ता ने पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा का प्रोटोकॉल के तहत बंगा पहुंचने पर स्वागत नहीं किया! सुभाष शर्मा का स्वागत करने के लिए के लिए संजीव भारद्वाज डॉ नरेश रावल तथा रवि कुमार के अलावा क्षेत्र के पार्षद जीत भाटिया उपस्थित रहे! जिन लोगों को प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा का स्वागत करना था उन्होंने बंदा हल्का के आचार्य प्रितपाल बजाज, मंडल अध्यक्ष रामकिशन जाखू, पूर्व जिला अध्यक्ष सुदेश शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष हिमंत तेजपाल, केलावा मंडल से जुड़े बंगा मंडल के विभिन्न पदों पर आसीन कार्यकर्ता शामिल हैl

गंगा मंडल के सभी पदाधिकारियों के सुभाष शर्मा के स्वागत के लिए ना आने के कारण पूछने पर बंगाल से वरिष्ठ नेता संजीव भारद्वाज ने कहा कि सभी को चंडीगढ़ से सूचित किया गया है उनका आना वरना वही बता सकते हैं! दरभंगा विधानसभा के इंचार्ज प्रितपाल बजाज तथा मंडल अध्यक्ष रामकिशन जाखू ने कहा कि उन्हें कोई सूचना नहीं थी!

यह भी पढ़ें : Arjun Fruit Benefits: जानिए इस फल को रोजाना सेवन करने से हड्डियों से जुड़ी नहीं रहेगी कोई समस्याएं

यह भी पढ़ें : बैसाखी नई फसल का त्योहार होने के साथ-साथ किसानों के सम्मान का भी पर्व :- डॉ. पवित्रा राव

यह भी पढ़ें : Legally Speaking :भीमा कोरेगांव हिंसा: गौतम नवलखा की जमानत अर्जी खारिज

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE