Birth Anniversary Of Former Chief Minister Karpoori Thakur : सैन समाज ने मनाई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती

0
72
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते सैन समाज के लोग।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते सैन समाज के लोग।
  • कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के ऐलान से सैन समाज अतिउत्साहित – सुंदर लाल आसोदिया

Aaj Samaj (आज समाज), Birth Anniversary Of Former Chief Minister Karpoori Thakur. नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के मोहल्ला नाईयों की गुवाड़ी में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस कड़ी में हल्का सैन समाज के प्रधान सुन्दर लाल आसोदिया ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया गया है।

कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से पहले उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाने के ऐलान से सैन समाज, पिछड़ा समाज, शोशित समाज, दलित समाज अतिउत्साहित हुआ है। बता दें की कर्पूरी ठाकुर जी महान् समाज सुधारक थे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में समाज में फैली कुरितियां व सामाजिक समन्वय के साथ बिहार व पूरे भारत की जनता के दिलों में राज किया। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को पूरा करने पर सैन समाज सरकार का आभार व्यक्त करता है।

इस अवसर पर गोपाल सैन, गुगन सैन, राजेश सैन, रामकिशन सैन, राधेश्याम सैन, बजरंग सैन, सुरेन्द्र, धर्मपाल सैन, मनीष सैन, मोहल्ला ढाणी किशोरी सैन, देवेन्द्र सैन, प्रदीप सैन, मोनू सैन, किशन सैन, हरिराम सैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित सैन, राजेंद्र सैन, मनोज सैन, लोकेश, हंसा देवी, शशिबाला, कांता देवी, रेखा, पूनम, राखी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : SDM Harshit Kumar IAS Mahendragarh: एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम को लाइव देखने करनाल के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग दी भाईचारे की मिसाल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

SHARE