बिलासपुर : कैरियर काउंसलिंग वेबिनार का आयोजन

0
344

चैहल, बिलासपुर :
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय कपालमोचल बिलासपुर में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा जमना स्किल ट्रेनिंग सेंटर के सहयोग से कैरियर काउंसलिंग वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार से पूर्व राजकीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डा.रमेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के वेबिनार युवाओं को रोजगार की जानकारी देने के लिए और उन रोजगारों के अनुसार स्वयं को योग्य बनाने के लिए अति आवश्यक हैं। करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डा. मनीषा मोर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन वेबीनारों के माध्यम से विद्यार्थी स्वयं को रोजगार के लिए सशक्त बना सकते हैं और रोजगार से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त करके अपने कैरियर को उन्नति के शिखर तक ले जा सकते हैं। इस वेबीनार में दो विषयों औपचारिक शिक्षा तथा औद्योगिक जरूरतों के मध्य अंतर को कैसे दूर किया जाए और रोजगार के लिए स्वयं को सशक्त कैसे बनाएं पर चर्चा की गई। इस वेबीनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के योग्य बनाना तथा उद्योगों में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित युवा उपलब्ध कराना रहा। इस वेबिनार में महाविद्यालय के फाइनल ईयर के सभी छात्रों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रोजगार से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

SHARE