बिलासपुर: खंड के गांव चंगनोली के स्कूल में पौधा रोपण कर मनाया गया स्वतंत्रा दिवस समारोह

0
400
Planting saplings on Independence Day at Changnoli School
Planting saplings on Independence Day at Changnoli School
मिहा चैहल,बिलासपुर:

खंड के विभिन्न स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वाजरोहण किए गएं। वही चंगनोली गांव के स्कूल में ध्वजारोहण के बाद पौधा रोपण कर प्रर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। स्कूल की मुख्याध्यापिका आशा गुप्ता ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर स्टाफ सदस्यों एवं छात्रों और ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वाजारोहण किया। इसके बाद स्कूल प्रांगण में फलदार एंव छायादार पौधें लगाकर प्रर्यावरण को हर भरा रखने का संदेश दिया और सभी को पेड़ लगाने व उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई। वही स्कूल के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर स्वच्छता अपनाने का भी संदेश दिया। मुख्याध्यापिका की तरफ से बच्चों को लड्ड़ बांटकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य शशी मैडम, मीना गर्ग, आंगनबाड़ी वर्कर एंव एस.एम.सी प्रधान प्रवीण, संजु सहित स्कूल के छात्र भी उपस्थित रहें।

SHARE