बिलासपुर : किसानों ने एस.डी.एम को सौंपा ज्ञापन

0
265
All India Kisan Sabha Member I.D. handing over a memorandum to
All India Kisan Sabha Member I.D. handing over a memorandum to

चैहल, बिलासपुर :    
शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा व बिलासपुर क्षेत्र के किसानों ने एस.डी.एम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल को किसानों की मांगों संबधी एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया। प्रधान गुरूभजन सिंह मारवा खुर्द, किसान नेता धर्मपाल चौहान, फकीरचंद, जसबीर सिंह आदि ने ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय किसान सभा व बिलासपुर एरिया के किसानों निम्नलिखित मांगें रखी। यह की तहसील बिलासपुर का एरिया गन्ना पैदावार का है इसलिए बिलासपुर एरिया में बिलासपुर से सडोरा रोड़ पर शुगर मिल लगाया जाए जिससे किसानों की गेहूं व जीरी की फसल पर निर्भरता कम हों। कमीशनरी  के अंतर्गत बिलासपुर व कुछ अन्य जगह पर गंन्ना का सीजन खत्म होने के बाद गंदे व पुराने गुड व घटियां दर्जे की चीनी व केमिकल डालकर गुड बनाया जाता है जो कि सेहत के लिए नुकसानदायक है तथा बीमारियां फैलाता है इसको रोका जाए। जीरी की खरीद के लिए पोर्टल सिस्टम की परेशानी से किसानों को बचाया जाए। किसानों की कृषि बिलों संबधी मांगों को माना जाएं व कृषि बिलों को वापिस लिया जाएं।

SHARE